राहुल ने कोर्ट से निकलकर कहा मेरी लड़ाई संविधान बचाने की है

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद पहली बार पटना पहुंचे राहुल गांधी ने उन पर दायर मानहानि केस में पेश हुए। इस केस में राहुल गांधी को पटना की कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए कोर्ट मानहानि केस में शनिवार को जमानत दे दी।

राहुल गांधी को यह जमानत 10 हजार रुपये के मुचलके पर मिली है। राहुल के खिलाफ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उनके ‘मोदी’ सरनेम पर की गई टिप्पणी के खिलाफ मानहानि का केस किया है। राहुल ने जमानत मिलने के बाद एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा।

पटना की कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी नरेंद्र मोदी जी और आरएसएल की विचारधारा के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर कोर्ट में केस किया जाता है। मेरी लड़ाई संविधान को बचाने की है। गरीबों और किसानों के लिए खड़े होने की है।

राहुल ने पटना कोर्ट में पेशी में जाने से पहले भी ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था।

पेशी से पहले राहुल ने साधा था निशाना

राहुल ने पेशी से पहले ट्वीट कर कहा था कि आज दोपहर 2 बजे पटना में सिविल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुंगा। मेरे राजनीतिक विरोधियों बीजेपी-आरएसएस द्वारा मुझे डराने और परेशान करने के लिए मुझ पर एक और केस किया गया।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने कर्नाटक में एक जनसभा में तंज कसते हुए कहा था कि सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है ? राहुल गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर था जिन पर राहुल समेत पूरा विपक्ष राफेल में चोरी का लगा रहा था , साथ ही राहुल का इशारा बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here