गिरती अर्थव्यवस्था के लिये मोदी सरकार जिम्मेदार – राहुल गांधी

वैश्विक स्तर पर भारत देश की अर्थव्यवस्था पाचंवे पायदान से खिसककर सातवे पायदान पर आ गई है। ऐसे में चारो तरफ मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहै है। आखिर देश की अर्थव्यवस्था का कमजोर होना चिंता का विषय है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देश की कमजोर होती अर्थव्यवस्था के बारे में मोदी सरकार को बताते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने ऐसी रिपोर्ट भी पेश की जो देश की कमजोर होती इकोनॉमी की तरफ इशारा कर रही है।

राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा – ‘भाजपा सरकार कुछ बना नहीं सकती केवल बर्बाद कर सकती है। दशकों से कड़ी मेहनत के बदौलत जो भी बना उसे केवल ये खत्‍म कर सकते हैं।’ साथ ही भारतीय रेलवे, ऑटोमोबाइल सेक्‍टर व एलएंडटी के चेयरमैन की ओर से कमजोर होती अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर सरकार को दी गई चेतावनी को उन्‍होंने अपने ट्वीट में पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने इस ट्वीट के साथ अखबार के रिपोर्टों को भी पोस्‍ट किया है जिसमें कई विभागों में हुए नुकसान को हाइलाइट किया है।

इससे पहले भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कार की बिक्री में आई मंदी को लेकर ट्वीट किया जिसमे उन्होंने मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सरकार विकास नहीं विभाजन के कार्य में लगी हुई है। साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि कार बिक्री में 15 से 48 फीसद की गिरावट हुई है। 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं। पर सरकार को विकास से ज्यादा देश में विभाजन की लगी है।

बता दे कि देश में कंज्‍यूमर डिमांड के कम होने के कारण अनेक महत्‍वपूर्ण सेक्‍टरों में तेजी से कमी देखी गई। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई। अर्थव्‍यवस्‍था में गिरावट से भारतीय स्‍टॉक मार्केट भी प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here