बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बापू को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद लोकसभा और राज्यसभा में पिछले कुछ दिनों से इस मुद्दे को लेकर हंगामा गहमा-गहमी जारी था। इस मुद्दे पर राहुल गांधी की एक ट्वीट ने भी इस हंगामे को और बढ़ा दिया क्योंकि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी कह कर संबोधित किया था। इन सबके बीच कल राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल अचानक लोकसभा स्पीकर से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुचे। गौरतबल है कि राहुल गांधी के द्वारा किए गए ट्वीट खिलाफ बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। बताया जाता है कि राहुल गांधी ने करीब 10 मिनट तक स्पीकर से मुलाकात की। वहीं स्पीकर दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा की गोडसे पर टिप्पणी को लेकर मचे हंगामे के बीच राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा को आतंकवादी बताया था। साध्वी ने संसद में राहुल गांधी के इस ट्वीट पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि यह एक नारी का अपमान है। इसके बाद प्रज्ञा ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा था।
गौरतबल है कि प्रज्ञा ठाकुर ने फिर एक बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया है।
बीजेपी राहुल के इस ट्वीट के खिलाफ लगातार बोल रही है मगर राहुल अपने बयान पर अडिग हैं , राहुल के अनुसार गोडसे भी हिंसा फैलाता था और प्रज्ञा भी हिंसा फैलाती है।
याद रहे प्रज्ञा ठाकुर का नाम मालेगांव बम विस्फोट में आ चुका है।