
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर इस बात को हमलावर रहते हैं कि सरकार सिर्फ चंद उद्योगपतियों को मदद करती है। राहुल ने कई बार इस बात को लेकर निशाना साधा है कि मोदी सरकार अपने चंद उद्योगपति मित्रों के बीच देश के संसाधनों का बंदरबांट कर रही है। राहुल ने फिर एक बार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में देने को लेकर सरकार की आलोचना की है।
राहुल गांधी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ‘सूटबूट वाले मित्रों’ के साथ देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की बंदरबांट कर रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट में एक कार्टून ट्वीट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएसयू के कर्मचारियों का समर्थन भी किया है। दो दिन पहले राहुल ने मोदी जी की तुलना जेबकतरों से कर दी थी।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि #BechendraModi देश के PSUs को सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदर बाँट कर रहा है, जिसे देश ने वर्षों की मेहनत से खड़ा किया है।
ये लाखों PSU कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता और भय का समय है ।मै इस लूट के विरोध में उन सभी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एयर इंडिया, बीपीसीएल और भारत के नक्शे की तस्वीर लगाई है।
गौरतलब है कि राहुल ने यवतमाल में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी को कुछ उद्योगपतियों का ‘भोंपू’ करार देते हुए कहा था कि उनकी रणनीति एक ‘जेबकतरे’ जैसी है जो चोरी से पहले लोगों का ध्यान बांट देता है।राहुल के बयान के बाद भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जेबकतरे वाले बयान को लेकर बुधवार को राज्य निर्वाचन कार्यालय में एक शिकायत दर्ज करायी।
राहुल के हर बयान के बाद बीजेपी नेता इसी तरह बौखलाकर शिकायत दर्ज करवाते हैं मगर राहुल भी लगातार मोदी सरकार और मोदी पर हमलावर नजर आते हैं। राहुल ने जिस तरह से नरेंद्र मोदी को बेचेन्द्र मोदी बोला उसके बाद इस हैशटैग पर कई ट्वीट सामने आए।