
नोटबंदी के 3 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया और नोटबन्दी को आतंकी हमला करार देते हुए इसे करने वालो को सजा देने की बात कही।
राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी को आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा की नोटबंदी आतंकी हमले को हुए तीन साल हो गए हैं जिसनें भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। इसने कई लोगों की जान ली, लाखों लघु उद्योग बंद हो गए और लाखों भारतीय बेरोजगार हो गए। जिन्होंने इस खतरनाक हमले को अंजाम दिया था उन्हें सजा दिए जाने की जरूरत है।
कांग्रेस ने शुरू से ही नोटबंदी का विरोध किया था, कांग्रेस ने नोटबन्दी के बाद हुए हर चुनाव में नोटबंदी को मुद्दा बनाया है। शुरू से ही इस फैसले का विरोध करने वाले राहुल गाँधी ने अब इसे आतंकी हमला बताया है।
राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सभी नेताओं ने नोटबंदी के तीसरे वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। कई स्थानों पर कांग्रेस के युवा समर्थको ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की।