देश में कोरोना भयंकर रुप ले चुका है. कुछ दिन पहले तक जिन राज्यों से कोरोना के बारे में कोई खास खबर नहीं आती थी, वहां से भी अब डराने वाली खबरें आने लगी हैं. इनमें बिहार भी शामिल है. बिहार में स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि नीतीश सरकार को फिर से राज्य में लॉकडाउन लागू करना पड़ा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,564 हो गई है.
कोरोना संकट से निपटने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब तक तो राजद नेता तेजस्वी यादव ही नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में कोरोना महामारी नीतीश सरकार के नियंत्रण से निकल चुका है. स्थिति को बेहद नाजूक बताते हुए उन्होंने दावा किया कि सुशासन का पर्दाफाश हो चुका है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, बिहार में कोरोना महामारी की स्तिथि नाज़ुक है और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है. अस्पताल वार्ड में लावारिस शव का पड़े होना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफ़ाश करता है.
बता दें कि बिहार में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली से एक मेडिकल टीम पटना पहुंची थी. जिस वक्त ये केंद्रीय टीम पटना के नालंदा मेडकिल कॉलेज व अस्पताल (एनएमसीएच) का दौरा कर रही थी. उस वक्त कोरोना वार्ड के बीचों बीच एक कोरोना मरीज की लाश पड़ी हुई थी और लोग उसके इर्दगिर्द चक्कर लगा रहे थे. बिहार के कोरोना अस्पतालों से इस तरह की और भी डरावनी खबरें सामने आ रही हैं.