कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यूनिवर्सिटी छात्रों के साथ दिल्ली में संवाद करते हुए बेरोजगारी और शिक्षा समेत कई मुद्दों पर अपनी बातों को बड़ी ही बेबाकी के साथ रखा। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘शिक्षा दिशा और दशा’ कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान शिक्षा को लेकर फंड में काफी गिरावट आयी है।
उन्होंने कहा- “सरकार को बैंक लोन आसानी से उपलब्ध कराना चाहिए, ज्यादा यूनिवर्सिटी लाना चाहिए, जो पिछले पांच वर्षों के दौरान नहीं हो पाया। शिक्षा में सरकार की तरफ से खर्च किए जा रहे पैसे में काफी गिरावट हुई है।”
राहुल ने कहा- “समस्या वह है जिसका एड हॉक टीचर सामना कर रहे है। अनिश्चितता को सिर्फ उन्हें स्थायी कर समाधान किया जा सकता है और इसके लिए शिक्षा व्यवस्था में और ज्यादा पैसा निवेश करने की आवश्यकता है।”
राहुल ने आगे कहा कि इन दिनों वाइस चांसलर्स किसी संगठन के विचारधारा से जुडे होते हैं। उन्हें वैश्विक दूरदर्शिता और छात्रों की फीलिंग्स की कोई चिंता नहीं होती है। उन्हें सिर्फ अपनी विचारधारा की चिंता रहती है और भारतीय शिक्षा व्यवस्ता को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह छात्रों का अपमान है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि अर्धसैनिक बल को मिलना चाहिए शहीद का दर्जा, हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो उन्हें यह दर्जा दिया जाएगा।