
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के राहुल गांधी के कोकीन लेने बारे में की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस नेता काफी आक्रोशित हैं। बाराबंकी जिले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुनिया ने स्वामी के बयान को पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया है।
उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। इसके साथ ही उन्होंने सारे कांग्रेसियों को भी अपमानित करने का काम किया है। पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से संबंध रखते हैं जिसने देश की आजादी में अहम योगदान दिया है।
पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी पर इस तरह के आरोप लगाना बिल्कुल गलत है।सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस बयान से हम सब कांग्रेस ही अपमानित महसूस कर रहे हैं। पुनिया ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।