राजस्थान में राज्य सरकार सहकारिता दिवस पर किसानों को सौगात देने की तैयारी कर रही है। 6 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस है और इसी दिन से सरकार फसली ऋण देने की तैयारी में जुट गई है। राजस्थान सरकार इस बार 10 लाख नए ऋणी किसान सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ 25 लाख किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए ऋण वितरण करेगी।
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की बैठक में इसको लेकर अहम निर्णय लिया गया। मंत्री उदयलाल आंजना ने बैठक के बाद कहा कि पिछली बार यह आंकड़ा साढ़े 8 हजार करोड़ का था लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपए किया जाएगा।
मंत्री आंजना ने कहा कि ऋण माफी योजना को लेकर बाधाएं दूर कर ली गई हैं. नेशनलाइज बैंक संबंधी निर्णय सीएम अशोक गहलोत करेंगे. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी न हो इसके लिए अभी से ही प्रबंधन को निर्देश दिए है. ऐसे में इस बार यूरिया का पर्याप्त स्टॉक रहेगा.
किसान फसली ऋण की बैठक में मंत्री उदयलाल आंजना के साथ रजिस्ट्रार नीरज के पवन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।