राजस्थान में भाजपा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश, वसुंधरा सरकार से नाराज कई वर्ग और समुदाय हड़ताल पर

 

….राजस्थान को क्या हो गया….?

अाचार संहिता लगने वाली है लेकिन राज्य की वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ जनता मे जबरदस्त आक्रोश हैं भाजपा ने जनता से अलग अलग वर्ग से जो वादे किये थे वो पूरे नही पाये इसलिये उन वर्ग मे जबरदस्त आक्रोश हैं, शांतिप्रिय राज्य माने जाने वाले राजस्थान में पिछले कई दिनों से ताला लगा हुआ हैं जिससे आमजन को तकलीफो का सामना करना पड़ रहा हैं

आज राजस्थान का हर वर्ग सडको पर है हाल फिलहाल 22 ऐसे वर्ग तथा समुदाय है जो अपनी मांगो को लेकर सडको पर है लेकिन सरकार को होश नही हैं जिनमे से कुछ नाम निम्न है –

रोडवेज कर्मी
विद्युतकर्मी
लेखा संवर्ग
जलदाय कर्मी
R. A. S. का सामूहिक अवकाश
पंचायती राज विकास पूरा हड़ताल पर
शिक्षक संघ हड़ताल पर
मंत्रालियक कर्मचारी हडताल

इनकी वही मांगे है जिनको लेकर वसुंधरा ने चुनाव से पहले वादे किये थे लेकिन सरकार कोई सुनवाई नही कर रही हैं सुनवाई तो दूर उनका हाल तक नही जान रही उल्टा उन पर लाठीचार्ज कर रही है जो निंदनीय तथा दुखद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here