मोदी का अजमेर आने से पहले जनता का जबरदस्त विरोध कर्मचारियों ने रैली का बहिष्कार का किया फैसला

राजस्थान चुनाव के लिये आचार संहिता कभी भी लग सकती है ऐसे मे सभी नेता मंत्री अपनी अपनी अंतिम घोषणाऔ मे लगे है चुनावी प्रचार तेजी से आगे बढ रहा है इसी क्रम मे प्रधानमंत्री मोदी अजमेर आ रहे है जिसको लेकर सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई है

लेकिन मोदी के अजमेर आने से पहले ही गुर्जर समुदाय के युवको ने अपनी मांगो को लेकर विरोध शुरू कर दिया है, गुर्जर समाज से भाजपा ने कई वादे किये थे जो अभी तक पूरे नही हुए है इसी को लेकर उनमे जबरदस्त आक्रोश है, वही रोडवेज़ कर्मचारी जो करीब 19 दिन से हडताल पर वो भी आज अपना विरोध दर्ज करवाने अजमेर कूच कर रहे है


ऐसे मे वसुंधरा तथा सैनी के लिये बडी परेशानी दिखाई है राज्य मे भाजपा के खिलाफ लगातार आक्रोश बढता ही जा रहा है, कर्मचारी मोदी वापस जाओ के बैनर लेकर सडको पर है तो गुर्जर समाज के युवा भी काले झंडे से स्वागत के लिये तैयार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here