मोदी का राजस्थान दौरा लेकिन जनता मे भाजपा और मोदी के खिलाफ आक्रोश

 


आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान जोधपुर मे सभा करेगे लेकिन जनता आक्रोशित है प्रदेश मे अलग अलग वर्ग हड़तालो पर है इस कारण जनता #JodhpurBoycottsModi का ट्रेंड चला रही हैं जोधपुर के आम लोगो के अनुसार नरेंद्र मोदी सिर्फ चुनाव के समय जोधपुर की जनता को याद करते है, बीजेपी ने जोधपुर से निम्न वादे किये थे जो पूरे अभी तक नही हुए –

– जोधपुर को स्मार्ट सिटी बनाना
– मैट्रो की नींव रखना
– जोधपुर के हर युवा को रोजगार प्रदान करना
– जोधपुर मे शिक्षा की अलख जगाने के लिये कार्यक्रम चलाना
– जोधपुर के पर्यटन विभाग को बढावा देना


ये तो सिर्फ आम वादे थे ऐसे वादे किये थे जिसको देखकर जनता भ्रमित हुई और उन्होने बीजेपी को वोट दिया लेकिन आज सवाल यही है कि आखिर –

– किसान आत्महत्या क्यो कर रहे हैं – पिछले साढे चार सालों मे 95 से अधिक किसानों ने राजस्थान मे आत्महत्या की हैं

– युवाओ को बेरोजगार क्यो बनाया जा रहा हैं – जोधपुर के 65% युवाओ का रोजगार नोटबंदी तथा जीएसटी से छीना है

– महिलाओ को सुरक्षा क्यो नही मिल रही हैं – गौरतलब है कि राजस्थान महिला उत्पीडन के मामले मे तीसरे नंबर पर पहुच गया उसी को लेकर बीजेपी गर्व कर रही हैं

आज हर वर्ग हडताल मे हैं आपको बता दे कि राजस्थान की लाइफ लाइन माने जानी वाली रोडवेज 12 दिनों से बंद है।

क्या मोदी जी इस गौरव को देखने राजस्थान आ रहे है ?

जनता मे आक्रोश है उससे स्पष्ट है राजस्थान अब मोदी के जुमलो मे, 60 सालों के झांसे मे नही आने वाले है जनता कौ आज की वास्तविक स्थिति से मतलब हैं जोधपुर की पब्लिक सिर्फ इतना पूछ रही है आखिर मोदी जी ने जोधपुर के लिये क्या किया है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here