राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास में 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय व निवास में 10 कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एहतियात बरतते हुए आगंतुकों से मुलाकातें रद्द कर दी हैं।

मुख्यमंत्री की अपील- अभी मुलाकात संभव नहीं, सभी अपनी सेहत का ख्याल रखें

गुरुवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक भी रद्द की गई, इसमें अहम मुद्दे रखे जाने थे

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय व निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से सम्पर्क करना होता है।

ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात के इच्छुक लोगों से अनुरोध किया है कि फिलहाल एहतियातन उनकी आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।

बता दें कि राज्य के अलग-अलग स्थानों से लोग मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय आते हैं। मुलाकात से पहले कार्यालय और आवास के सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करना होता है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही मुख्यमंत्री ने मुलाकातें रद़्द कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here