राजस्थान कांग्रेस का होगा नये सिरे से गठन, जमीनी कार्यकर्ताओ को मिलेगा मौका

कांग्रेस द्वारा राजस्थान पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट को पद से हटाए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने बुधवार को पीसीसी की सभी कार्य समितियों, विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि इसे फिर से गठित किया जा सके। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडेय ने यह आदेश जारी किया और उन्होंने कहा कि यद्यपि नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा को नियुक्त किया जा चुका है, लिहाजा नई कार्यसमिति, प्रकोष्ठों और विभागों का गठन उनके परामर्श से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी कांग्रेस नेता डोटासरा की अनुमति के बिना मीडिया से बात नहीं करेगा।

इस बीच पार्टी ने सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस की बैठकों में भाग नहीं लेने पर पायलट के साथ ही बागी विधायकों को पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया और उन्हें दो दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।

पायलट को मंगलवार को अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने पर पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री दोनों पदों से बर्खास्त कर दिया गया है।

फिलहाल आपको बताए कि सचिन पायलट सिर्फ अपने पदों से निष्काषित कांग्रेस ने किया है वो अभी भी पार्टी की प्राथमिक सदस्य है कुछ देर पहले सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होने कांग्रेस नही छोडी है तथा ना उनसे बीजेपी से कोई संपर्क है मेरे खिलाफ झूठी न्यूज मेरी छवि को खराब करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है इस पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्वीट कर कहा कि ” पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे और उन्हें उनकी गलती समझ आए । मेरी प्रार्थना है भाजपा के मायावी जाल से वो बाहर निकल आए ।”

अब देखने वाली बात है कि अगला कदम पार्टी व पायलट का क्या होता है फिलहाल कांग्रेस का राजस्थान मे नया गठन किया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here