
कांग्रेस के एक फैसले से राजस्थान के 94 लाख परिवारो मे खुशी की लहर
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावो से पहले कहा था ” अगर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी तो वो सरकार जनता की होगी, जनता ही सरकार की मालिक होगी आप जो कहेगे वही सरकार करेगी” शायद वो बात राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सच भी साबित कर रहे है
अशोक गहलोत एक के बाद एक आम जनता को सौगाते देने का काम कर रहे है आज फिर से राजस्थान सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जिससे लाखो किसानो में खुशी की रौनक लौट आयी है
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फैसला लिया है कि BPL के अलावा APL परिवारो को भी 1 रु किलो गेहूं मुहैया कराया जायेगा इस फैसले से राजस्थान की करीब एक करोड परिवारो को फायदा होगा इस फैसले से कांग्रेस ने अपने जनघोषणापत्र को भी जमीन पर उतारने का काम शुरु कर दिया है ऐसा लग रहा है जैसे ये महिना विकसित राजस्थान की नींव रखने वाला रहा है एक विकसित प्रदेश की तरह ही धडल्ले से सरकार काम कर रही हैं