राजस्थान जिला परिषद चुनाव के दौरान बीजेपी में हुई टूट , कांग्रेस ने दर्ज की जीत

राजस्थान में पंचायत चुनाव के नतीजों से जहां प्रदेश की राजनीतिक तापमान बढ़ गई है तो वहीं बीजेपी को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है।

ईसी बीच जिला परिषद सदस्य के लिए हुए वोटिंग में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर कर दिया। पार्टी ने बीजेपी में सेंध लगाते हुए राजस्थान के प्रतापगढ़ में अपना बोर्ड बना लिया है। इसी के साथ कांग्रेस के इंद्रा मीणा भी जिला परिषद चुनाव 4 वोटों से जीत गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार को 11 वोट मिला। जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 7 वोट मिला है. कांग्रेस को एक निर्दलीय ने भी सपोर्ट किया है. बीजेपी के एक सदस्य टूटकर कांंग्रेस में चले गए. बीजेपी के 8 सदस्य थे

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव में जिला परिषद के लिए 18 सदस्य हैं, जिसमें 9 सीट कांग्रेस को और 8 सीट बीजेपी के खाते में गई. हालांकि इस बात की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी कि बीजेपी के सदस्यों में टूट होगी. जो चुनाव के दौरान हो गया.

राजस्थान के जिस पंचायत और जिला परिषद में कांग्रेस और बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है. उन सीटों पर तकरार जारी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल निर्दलीय को मनाने में लगे हैं।

किंगमेकर बने निर्दलीय अहम भूमिका निभाते हुए अपने शर्त्तों पर ही किसी दल को समर्थन करने का मूड बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here