राजस्थान मे लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारो की घोषणा की है लेकिन जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही कार्यकर्ताओ मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, पूरे प्रदेश भर मे आतिशबाजी का माहौल हो गया जानकारो के मुताबिक 19 मे से कांग्रेस 16 सीटो पर आसानी से जीत दर्ज कर रही है
पार्टी ने जोधपुर से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया है। लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच देर रात साफ हो गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जोधपुर से चुनाव लड़ेगे, उनके सामने बीजेपी से गजेन्द्र सिंह शेखावत चुनाव मैदान में हैं। दोनों में कड़ी टक्कर मानी जा रही है।
बतादें, पहली सूची में अभी तक किसी भी मंत्री को टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने 10 पूर्व सांसदों पर एक बार फिर विश्वास दिखाया है। इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर सीट से मदनगोपाल मेघवाल, चुरु से राफिक मंडेलिया, झुनझुनु लोकसभा सीट से श्रवण कुमार, सीकर सीट से सुभाष महरिया, जयपुर लोकसभा सीट से ज्योदि खंडेलवाल, अलवर सीट से जितेंद्र सिंह, भरतपुर सीट से अभिजीत कुमार जाटव, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से संजय कुमार जाटव और दौसा से सविता मीणा से टिकट दिया गया है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने टोंक-सवाईमाधोपुर से नामो नारायण मीणा, नागौर सीट से ज्योति मिर्धा, पाली सीट से बद्रीराम जाखड़, जालौर सीट से रतन देवासी, उदयपुर से रघुबीर सिंह मीणा, बांसवाड़ा सीट से ताराचंद भगोड़ा, चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह, कोटा से रामनारायण मीणा और बाड़मेर से मनवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने प्रदेश की लोकसभा सीटों में पहले फेज के मतदान के लिए 13 में से 9 प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें 3 महिलाएं हैं। गुरुवार देर रात जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट में 10 पूर्व सांसद, जयपुर में ज्योति मिर्धा कांग्रेस से तो इनका मुकाबला बीजेपी के रामचरण बोहरा से होगा। वहीं जोधपुर से वैभव गहलोत और गजेन्द्र सिंह शेखावत आमने-सामने हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मानवेन्द्र सिंह को पार्टी ने बाड़मेर सीट से ही मौका दिया है। यहां राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी दावेदारी कर रहे थे।
बतादें, बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होंगे, वहीं मतगणना 23 मई को होगी। 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान, चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को, वहीं पांचवे चरण का मतदान 6 मई को, छठे चरण का मतदान 12 मई को और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।
जैसे ही टिकट का ऐलान हुआ वैसे ही कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रचारको ने अपना काम शुरू कर दिया जोधपुर की टीम आयेगा वैभव संवारेगा जोधपुर, हर हर वैभव घर घर गहलोत जैसे नारे भी दे डाले | राजस्थान के युवा सबसे अधिक बेरोजगारी से ग्रसित है पीएम मोदी के किये 2 करोड रोजगार के वायदे राजस्थान के युवाओ को अखर रहे है कही न कही बेरोजगारी मूल मुद्दा है और इसी कारण युवाओ मे आक्रोश भी है, हाल ही मे राहुल गांधी की मौजूदगी मे राजस्थान के 12 निर्दलियो विधायको ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया जिससे माहौल पुन: कांग्रेसमय हो गया है