राजस्थान सरकार नित्य नये नये योजनाओं का विस्तार प्रदेश मे कर रही है राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत का मुख्य मकसद प्रदेश को विकसित बनाना है उसके लिये वो हर संभव कोशिश भी कर रहे है हाल ही मे उन्होने बजट मे जिस प्रकार से घोषणाए की है उनका विरोध कहा किया जाये ये विपक्ष अभी तक नही ढूंढ पाया है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जवाबदेही शासन की वजह से ही प्रदेश विकास की पटरी पर है राज्य सरकार ने अब 181 टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसमे अगर आपकी कोई शिकायत है तो इस नंबर पर आप दर्ज करवा सकते हैं, इसका ये मतलब हुआ कि अब आपकी हर समस्या, व शिकायत का निवारण आपके हाथो में है
इसके कारण हम प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जवाबदेही, पारदर्शी व संवेदनशील सरकार कह सकते हैं जो जनता की हर छोटी छौटी समस्या के निवारण के लिये हमेशा गंभीर रहती है 181 के माध्यम से अगर हम सही शिकायत पहुंचाते है तो आमजन के साथ साथ प्रदेश मे भी तरक्की का मार्ग सुगम होगा