उपचुनाव मे फिर बजा कांग्रेस का डंका , कांग्रेस ने दर्ज की जीत

लोकसभा चुनाव मे बुरी तरीके से कांग्रेस के हारने बाद कांग्रेस मे इस्तीफो का सिलसिला जारी है खबरो के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के सामने अपना इस्तीफा पेश कर दिया है इस बीच मे जिला परिषद् उपचुनाव परिणाम मे कांग्रेस के लिये अच्छी खबर आयी हैं

कांग्रेस ने जैसलमेर जिले, भीलवाडा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर की कई सीटो पर विजय हासिल की है इन सीटो पर कांग्रेस से सीधी टक्कर बीजेपी व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से थी

इससे पहले पंचायतीराज के 16 सीटो पर हुए उपचुनाव मे कांग्रेस ने 8 सीटो पर जीत हासिल की थी, कांग्रेस लगातार नगरीय व पंचायतीराज मे पकड मजबूत की हुई है कांग्रेस की ये जीत कांग्रेस की स्थानीय पकड को भी मजबूत बताती हैं

लेकिन इस बीच कांग्रेस को बडा झटका जोधपुर मे लगा है कि ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा की सीट पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही जो जोधपुर कांग्रेस की धज्जियां उडा रही है, रालोपा के इस सीट पर विजय होने के बाद से मदेरणा परिवार पर भी सवाल खडे हो रहे है लेकिन जोधपुर के लिये लोहावट मे हुई कांग्रेस की जीत मुख्यमंत्री के लिये राहत भरी खबर हो सकती है

पंचायती राज चुनावो मे मिल रही सफलता साफ बयां कर रही है कि कांग्रेस अगर जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व राष्ट्रीय व राज्य पटल पर दे तो वो मोदी को भी नेस्तनाबूद कर सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here