देश के रक्षामंत्री आजकल वर्चुअल रैलिया करने में व्यस्त है चूंंकि नेपाल व चीन को लेकर भारत का विवाद जारी है लेकिन फिर भी राजनाथ सिंह जनसंवाद डिजीटल रैलियो के माध्यम से चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे है आज एक बार फिर से राजनाथ सिंह ने डिजीटल रैली को संबोधित किया।
गौरतलब है कि अमित शाह ने बिहार से वर्चुअल रैली की शुरुआत की थी जो अब बीजेपी के नेताओ द्वारा देश पर ऐसी सैकडो रैलियां की जा रही हैं आज राजनाथ सिंह के रैली का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो कहते नजर आ रहे है कि ” जब चुनाव आता है तब राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने बड़े-बड़े वादे करती हैं।
लेकिन चुनाव समाप्त हो जाने और सरकार बन जाने के बाद अपने वादे भूल जाती है”
बकायदा इस बयान को बीजेपी ने अपने ऑफिशीयल हैंडल से ट्वीट भी किया है जिसके बाद से ये ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं
कयास लगाये जा रहे है कि राजनाथ सिंह अपनी सरकार से नाखुश है लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ कयास तक ही सीमित है सच्चाई कुछ और ही है राजनाथ सिंह ने ये बयान अपनी पार्टी की तारीफ मे बोला है उन्होने आगे कहा कि बीजेपी ने अपने सारे वायदो को पूरा किया लेकिन कांग्रेस सत्ता मे आकर अपने किये वायदो को भूल जाती हैं।
बयान का अर्थ सोशल मीडिया पर तेजी से कुछ और ही निकाला जा रहा है एक बार तो सोशल मीडिया पर इस बयान की बाढ़ सी आ गयी है जिसमे लोगो द्वारा समझा जा रहा है कि सच मे राजनाथ सिंह अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं।