सोशल मीडिया पर चर्चा अब राजस्थान मुस्कुराने लगा हैं
…अब राजस्थान का गरीब, बुजुर्ग, किसान, युवा, महिलाए मुस्कुराने लग गये है
कांग्रेस ने आते ही हर वर्ग के लिये अपना काम शुरू किया
➡ किसानों के लिये 2 लाख तक की कांग्रेस ने कर्ज माफी की, इसके अलावा किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम भी मिलने लग गया है कर्ज माफी के लिये अलग से कमेटी भी गठित हो चुकी है अब डिफाल्टर के अलावा मतलब सभी किसानों को उनका हक मिलेगा
➡युवाओ के लिये बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रीकृत फॉर्म शुरू किये जा चुके हैं इससे युवा आत्मनिर्भर तथा अपनी नौकरी आसानी से ढूंढ पायेगा
➡बुजुर्गो की पेंशन योजना के गति देने का काम शुरू किया जा चुका हैं, अब जिन्हे 750 रु मासिक पेंशन मिलती थी अब उन्हें 1000 रु मिलेगे
➡महिला सशक्तिकरण के लिये योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू हो चुका है और साथ ही साथ बलात्कार जैसे दुष्कर्म रोकनै के लिये कानून व्यवस्था को मजबूत करने का भी काम शुरू किया जा चुका हैं
➡मॉब लिचिंग के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में है कांग्रेस
➡ मूक-बधिर बच्चों में भी बोलने और सुनने की क्षमता विकसित हो इसलिए प्रदेश के 19 मूक-बधिर बच्चों को कॉकलियर इम्प्लाण्ट लगाये जाएंगे। मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक बच्चे के लिए 4.43 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
वर्ष 2010 में हमने 7 मूक-बधिर बच्चों की कॉकलियर इम्प्लाण्ट सर्जरी के खर्च की पूरी राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से वहन करने की शुरूआत की थी।
राजस्थान का बच्चा बच्चा ये कहने लगा है कि अब प्रदेश के तो अच्छे दिन आ गये महज 12 दिनों मे प्रदेश मे सुशासन स्थापित हो गया है
इस तरह की सोशल मीडिया पर पोस्टे अत्यधिक रुप से वायरल हो रही है गौरतलब है कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनते ही अपने जनघोषणापत्र को त्वरित रूप से लागू करने का काम कांग्रेस ने शुरू कर दिया जिससे जनता में भी सकारात्मक मैसेज जा रहा है
मुस्कुराने की सबसे बडी वजह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादगी भी है आपको बता दे कि अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वो जनता से सीधा रुबरु अपने आवास पर हो रहे है, मुख्यमंत्री से प्रतिदिन 1500-5000 के बीच राजस्थान की आम जनता सीधी मुलाकात कर अपनी समस्या बताती हैं