कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में गडबडी का अंदेशा, रखी ये मांग

कांग्रेस ने गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही दिन कराए जाने की मांग की है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण ये सीटें खाली हुई हैं. इस साल लोकसभा चुनाव जीतने से पहले शाह और ईरानी गुजरात से राज्यसभा सदस्य थे.

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में ये मांग उठाई. इस दौरान उन्होंने गुजरात के गांधीनगर और उत्तर प्रदेश के अमेठी के लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा 23 व 24 मई को किए जाने का हवाला दिया.

उन्होंने कहा, “आप तकनीकी कौशल का इस तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते कि कुछ आंकड़े का पता 23 मई को चले और कुछ का 24 मई को, इसलिए आंशका है कि आप इसे (राज्यसभा चुनाव) अलग-अलग कराएंगे.”

उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि अगर दो सीटों के लिए चुनाव अलग-अलग तारीख को कराए गए तो वह असंवैधानिक और गैरकानूनी होगा. “यह विधायकों का जनादेश होता है.”

सिंघवी ने कहा कि यह पूरी तरह आचार के विपरीत होगा. राज्यसभा की दो सीटों के लिए एक साथ चुनाव पहले हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों में हो चुका है. जब कभी एक राज्य से दो सीटें खाली होती हैं तो चुनाव एक साथ ही होता है.

सिंघवी ने कहा, “मेरी आशंका अकारण नहीं है, यह साबित हो सकती है. इसलिए निर्वाचन आयोग दो पंक्तियों का बयान तुरंत आज या कल जारी करे कि दो सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव कराने का इरादा नहीं है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here