रमन सिंह पिछले 15 साल से मुख्यमंत्री है वो चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का सपना देखकर चुनावी रण मे है लेकिन उनके कार्यकर्ता लगातार गुंडागर्दी आम जनता तथा विपक्षी पार्टी से कर रहे है ये लोकतंत्र के लिये कितना सही है?
हाल ही मे छग मे भाजपा प्रत्याशी ने जनता को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि ” अगर आप लोगो ने मुझे वोट नही दिया तो मै आप पर कहर बनुगा “इसका सीधा मतलब है कि भाजपा छग की भोली भाली जनता को डरा धमका कर वोट लेना चाह रही हैं
वही दूसरा मामला है कि साजा विधानसभा में कांग्रेस के समर्थन में भाषण दे रहे युवक के साथ कुछ असामाजिक तत्वो मे जीभ काटने का तथा उन्हें चोट पहुंचाने का काम किया
अब सबसे बडा सवाल यही है कि लोकतंत्र मे ये कितना जायज है? एक तरफ कांग्रेस पार्टी बेहतर छत्तीसगढ़ बनाने के विजन को लेकर आगे बढ रही है तो एक तरफ भाजपा नेता इस प्रकार का दुस्साहस कर रहे है जो बेहद शर्मनाक है
देश का युवा यही सवाल कर रहा है कि मोदी जी इस पर कब मन की बात कर रहे है. साथ मे युवा ये भी सवाल कर रहा है कि अगर 2019 मे आप भी रमन सिंह की तरह देश की जनता के साथ इस प्रकार का रवैया अपनायेगे?