राहुल गांधी ने इस व्यक्ति को बताया बीजेपी का सबसे ईमानदार नेता

ईवीएम को लेकर विवादित बयान देकर चर्चा में आए हरियाणा से बीजेपी के विधायक इस चुनाव में उम्मीदवार बख्शीश सिंह को राहुल गांधी ने बीजेपी का एकमात्र ईमानदार नेता बताया है। राहुल ने बीजेपी विधायक का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

हरियाणा और महाराष्ट्र में जारी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह के वायरल वीडियो को ट्वीट कर एक बार फिर ईवीएम पर जारी विवाद को हवा दे दिया है। राहुल गांधी ने बख्शीश सिंह के उस कथित वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें वह ये कहते नजर आ रहे हैं कि ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ, वोट कमल के फूल को ही जाएगा। बख्शीश सिंह हरियाणा के असांध सीट से बीजेपी प्रत्याशई हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो असांध विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान का है।

राहुल गांधी ने इस वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीजेपी का सबसे ईमानदार व्यक्ति।’ दरअसल, बख्शीश सिंह इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘अगर आपने गलती की तो 5 साल भुगतेंगे हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाली है। अगर आप कहोगे तो बता भी देंगे। मोदी जी की नजरें बहुत तेज हैं। आप वोट कहीं भी डालो ये जाएगी फूल को ही। हमने मशीनों में पुर्जे सेट किए हुए हैं।’

बीजेपी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। अलग-अलग दल के नेता इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोल रहे हैं। गौरतबल है कि ईवीएम को लेकर देश मे हमेशा बहस छिड़ा रहता है। कई लोगो ने देश मे ईवीएम पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here