राहुल गांधी ने कहा CAB और NRC के खिलाफ विरोध कर रहे लोगो के साथ एकजुटता से खड़ा हूँ

लोकसभा और राज्यसभा में पेश होने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद नागरिकता संशोधन बिल कानून बन गया है मगर इसके विरोध में हर तरफ प्रदर्शन और तेज होता जा रहा है। असम सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत के बाद ये ये विरोध प्रदर्शन बंगाल और देश की राजधानी दिल्ली में भी हिंसक होता जा रहा है।

इस हिंसक होते प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून यानी कैब और एनआरसी भारत में लोगों के धुव्रीकरण के लिए फासीवादियों के हथियार हैं, उनके खिलाफ बचाव का सर्वश्रेष्ठ तरीका शांतिपूर्ण सत्याग्रह है। गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया-एएमयू समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नागरिकता संशोधन बिल (CAB) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) भारत में फासीवादियों की ओर से फैलाए गए बड़े ध्रुवीकरण का हथियार है। इन गंदे हथियारों के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव शांतिपूर्ण, अहिंसक सत्याग्रह है। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो सीएबी और एनआरसी के खिलाफ शांति से विरोध कर रहे हैं।

गौरतबल है कि CAB के खिलाफ कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा में भी विरोध की थी और अब जब इसके खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा तो भी कांग्रेस शांतिपूर्ण विरोध को अपना समर्थन दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here