
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस आईटी सेल की हेड दिव्या स्पंदना ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए ट्विटर आईडी को डीएक्टिवेट कर लिया था जिसके बाद से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया हेड का पद खाली था जिसके लिए गुजरात के पुलिस हेड रोहन गुप्ता की नियुक्ति की गई है।
करीब 5 महीने से रिक्त चल रही कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया अध्यक्ष के पद के लिए कांग्रेस ने नया नेता ढूंढ लिया है। कांग्रेस ने गुजरात सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रहे रोहन गुप्ता को सोशल मीडिया डिपार्टमेंट का नया चेयरमैन बनाया है।
दक्षिण भारतीय फिल्म से राजनीति में आई दिव्या स्पंदना के पद छोड़ने के बाद से यह पोस्ट खाली पड़ी थी।
कांग्रेस सोशल मीडिया के लिए रोहन गुप्ता कोई नया नाम नहीं है अरुण गुप्ता ने कांग्रेस पर मीडिया के विभिन्न पदों पर काम किया है और गुजरात में उन्होंने कांग्रेस आईटी सेल का नेतृत्व भी किया है।

रोहन गुप्ता अब तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर थे. 2016 से ही पार्टी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट रहे गुप्ता मूल रूप से गुजरात निवासी हैं. उन्होंने अहमदाबाद से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. पुणे से MBA करने के बाद, उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया.
2008 में रोहन को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की एडवाजयरी कमेटी में शामिल किया गया. 2011 से गुजरात कांग्रेस आईटी सेल की कमान संभाल रहे रोहन 2010 में अहमदाबाद नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2013 में उन्हें नेशनल आईटी सेल के ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट का इंचार्ज बनाया गया था।

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान रोहन काफी चर्चा में आए थे जब विधानसभा चुनाव के एक एग्जिट पोल शेयर करने पर उन पर अहमदाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।