राजस्थान सरकार की इस पहल ने आरएसएस और बीजेपी की नीतियो का निकाला तोड

 बीजेपी के हिन्दुत्व पर चोट करने के लिये राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर आगे बढ़ रही है। देवस्थान महकमे की नई नीति से ऐसा ही लगता है. देवस्थान विभाग नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ के मंदिर तक राजस्थानियों को यात्रा करायेगा. गिरिराज मंदिर को जोड़ने के लिये पर्यटन सर्किट तैयार किया गया है. कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि बीजेपी भले ही हिन्दुत्व का चोला ओढ़े, कांग्रेस सरकार सर्वधर्म सद्भाव को मानने वाली पार्टी है, हिन्दुत्व के नाम पर वोटों की फसल काटने में यकीन नहीं रखती, मैं भी हिन्दू ही हूं।

राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व की के विचार को राजनीतिक तौर पर बीजेपी और आर एस एस से जोड़ कर देखा जाता है. पिछले कुछ सालों में इन दो मुद्दों के कारण बीजेपी का देश भर में भारी बढ़त हुआ और 2019 में फिर से एक देश में सरकार बनी और कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनाने में सफल हुई।

राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व की विचारधाराओं के कारण ही बीजेपी को जोरदार फायदा मिला और कांग्रेस के खिलाफ कुप्रचार करने से कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण के गंभीर आरोप लगते आ रहे हैं जिससे चुनाव दर चुनाव कांग्रेस पार्टी धीरे धीरे कमजोर होती चली जा रही है। लगता है अब कांग्रेस अपने गलतियों से सबक लेते हुये शायद नई राजनीतिक विचारधारा पर चलने की सोची जा रही है।

सॉफ्ट हिन्दुत्व का विचार इसी में से एक है जिसके जरिये बीजेपी को उनके हिन्दुत्व के विचारों पर भेदा जा सके. यहीं कारण है कि राजस्थान की सरकार यहां के तीर्थयात्रियों को दूसरे देश नेपाल के पशुपति नाथ महादेव के मंदिरों के लिये भेजेगी. तीर्थयात्रियों को सब्सिडी के जरिये देवस्थान महकमा नेपाल की तीर्थयात्रा करायेगा. मकसद यहीं है कि जो काम बीजेपी की सरकार ने हिन्दुओं के लिये नहीं किया वो काम कांग्रेस की सरकार करें. विश्वेन्द्र सिंह ने देवस्थान महकमें के जरिये अनूठी पहल की है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here