
कमाल की सख़्सियत है बापू की
महात्मा गांधी की हत्या के 71 साल बाद भी, सनातन के कलंक RSS और हिंदू महासभा लगातार गांधी को मार रहे हैं… और गांधी हैं कि मरते ही नहीं!
कल बापू की पुण्यतिथि पर पूजा पांडे (हिंदू महासभा) ने फिर उन्हें गोली से मारने का प्रयास किया, और साबित किया कि गद्दारी जिनके खून में वो खून लाल नही भगवाहै!
गांधी एक विचार हैं, गांधी भारत की रुह भारतीयता का प्रतीक है!
उन्हें गोड्से की औलाद तो क्या कोई भी नहीं मार सकता!
महात्मा गांधी अमर हैं