
लोकसभा चुनाव 2019 की रैलियों में BJP की ओर से पुलवामा अटैक के बाद सीमा पार हुई एयर स्ट्राइक को भुनाया जाने लगा तो अब कांग्रेस भी हिसाब-किताब लेकर सामने आ गई है। कांग्रेस ने दावा किया है कि मनमोहन सरकार में कुल छह बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई।
इस बीच न्यूज़ 24 के खास कार्यक्रम राष्ट्र की बात में रिटायर्ड मेजर जनरल एजेबी जैनी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन कहता है सर्जिकल स्ट्राइक पहले नहीं हुई? 2 तो मैंने ख़ुद की हैं, सीना ठोक के कहता हूँ। इस दौरान मेजर काफी भावुक हो जाते हैं।
राजीव शुक्ला ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा था कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गई। उन्होंने कहा था कि एक सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को जम्मू कश्मीर के भट्टल सेक्टर में हुई थी। एक सर्जिकल स्ट्राइक अगस्त 30 से सितंबर 1 2011 तक शारदा सेक्टर नीलम नदी घाटी में हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि एक और सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पत्र चेकपोस्ट पर की गई थी। जुलाई 27-28 2013 को नाजापीर सेक्टर में भी एक अन्य सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और एक सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को हुई थी।