अपनी बहन कांग्रेस नेता प्रिया दत्त के लिये मांगे संजय दत्त ने वोट

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि दोनों ही कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी बहन प्रिया के साथ मौजूद रहे। संजय दत्त ने वहां मौजूद लोगों से प्रिया को जिताने की भी अपील की।

मुंबई मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से प्रिया दत्त के सामने भारतीय जनता पार्टी ने पूनम महाजन को उतारा है। इसी साल जनवारी में प्रिया ने ऐलान किया था कि वे इस बार लोकसभा चुनाव में हिसा नहीं लेंगी। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करने के बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया था और चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

कांग्रेस पार्टी ने प्रिया दत्त को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया है। जबकि उर्मिला को मुंबई उत्तर से उम्मीदवार बनाया है। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उर्मिला ने कहा, “सफर बहुत लंबा होगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि अच्छा होगा। मैं बहुत ही उत्साहित हूं और लोगों का साथ महसूस कर सकती हूं। ”

नामांकन दाखिल करने से पहले प्रिया ने अपने पिता सुनील दत्त को याद करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पिता सुनील दत्त के पहले नामांकन का जिक्र करते हुए लिखा था, “उस दिन को याद कर रही हूं जब पिताजी, स्व. श्री सुनील दत्त जी, ने 1984 में अपने पहले चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा था। यह परिवार के लिए एक बड़ा दिन था क्योंकि पिताजी पहले कभी राजनीति से जुड़े नहीं थे।”

स्वर्गीय सुनील दत्त ने पहली बार साल 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। इस तस्वीर में उनके साथ बेटे संजय दत्त और बेटी प्रिया के अलावा अभिनेता राजेंद्र कुमार भी दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दे कि जमीनी हकीकत में कांग्रेस का पलडा महाराष्ट्र भारी बताया जा रहा है जहा बीजेपी व शिवसेना के खिलाफ काफी आक्रोश जनता में देखा जा रहा है, वही संजय दत्त जैसे सेलिब्रिटी का कांग्रेस के पक्ष मे खडा होना कांग्रेस के लिये अच्छी खबर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here