अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने दी ये प्रतिक्रिया

वर्षों से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश भर में इसको लेकर चर्चा की जा रही है। कोर्ट के इस फैसले का तमाम राजनीतिक स्वागत किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

गौरतबल है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए कमेटी के गठन करने का निर्देश दिया है, साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के किसी अहम इलाके में पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है। राहुल गांधी के अलावा कई नेताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस कार्यसमिति ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है।
हम सभी सम्बंधित पक्षो एवं सभी समुदायों से निवेदन करते हैं कि भारत के संविधान में स्थापित “सर्वधर्म समभाव” तथा भाईचारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन-चैन के वातावरण को बनाए रखें।
हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि हम सब देश की सदियों पुरानी परस्पर सम्मान और एकता की संस्कृति व परंपरा जीवंत रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here