वीरेन्द्र सहवाग ने कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभा को किया सम्बोधित

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रसिद्ध हस्तियों का राजनीतिक दलों के लिए प्रचार करना कोई नई बात नहीं है। काफी समय से क्रिकेट जगत और बॉलीवुड के जाने-माने हस्तियां विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए प्रचार करते हुए आ रहे हैं। ऐसे में इस सूची में एक नया नाम भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का भी जुड़ गया है। सहवाग ने कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभा कर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बेरी में कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह कादयान के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वीरेन्द्र सहवाग ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जमकर तारीफ किया। वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर एक बार हरियाणा का कप्तान अर्थात हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की और उन्होंने बताया कि किस तरह हरियाणा में खेलकूद को बढ़ावा देने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का योगदान रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो अपने वादों को पूरा करती है
सहवाग ने अपने भाषण के दौरान बेरी के कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह कादयान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में मतदान करने की बार-बार अपील की और जनता से कहा कि इन से बेहतर कोई नहीं होगा और जब इनकी सरकार आएगी तो आपको इसका लाभ होगा.

यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि वीरेंद्र सहवाग के जनसभा से कांग्रेस को कितना फायदा हुआ और सहवाग की बातों पर हरियाणा की जनता ने कांग्रेस का किस तरह से समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here