
शीला दीक्षित के निधन के बाद आज रविवार को कांग्रेस ने दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी।
इस प्रार्थना सभा में कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे। भजन और कीर्तन के जरिए शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व Pm के अलावा गुलाम नबी आजाद और प्रमोद तिवारी समेत उपाध्यक्ष हारून युसूफ और राजेश लिलोठिया भी पहुंचे।
समारोह में शामिल हुए नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले शनिवार को कृष्णा नगर में कांग्रेस कमेटी की तरफ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया, डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक नसीब सिंह समेत कई नेताओं ने शीला दीक्षित के संस्मरण साझा किए। इस दौरान शीला दीक्षित के पुत्र व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी उपस्थित थे।
दिल्ली की 3 बार की मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का निधन 20 जुलाई को गया था।