
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे निकले एक महीने के करीब बीत जाने के बाद अब सरकार गठन की तस्वीर स्पष्ट होती हुई नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई मीटिंग में शिवसेना से गठबंधन करने को लेकर सहमति बन गई है और अब दोनो दल के नेता सरकार गठन के आगे की प्रक्रिया के लिए शिवसेना नेताओ के संग बैठक करेंगे।
इस मीटिंग के बाद आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन पर मुहर लग सकती है। अब महाराष्ट्र में नए फॉमूले के तहत सरकार का गठन हो सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में बनने वाली नई सरकार में शामिल ये शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस 50-50 फॉर्मूले का पालन करेंगे। इसी फॉर्मूले को लेकर तो शिवसेना की बीजेपी से बात नहीं बन सकी थी।
इस फॉर्मूले के तहत शिवसेना और एनसीपी के बीच ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद संभालने का समझौता होने की संभावना है।
वहीं तीसरी पार्टी कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच शिवसेना के साथ मिलकर सरकार गठन को लेकर लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन गई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे भाजपा को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी। अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर बहुमत हासिल कर लेंगे।
यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी एनसीपी से गठबंधन करने की कोशिश कर अपने एक बड़े राज्य की सरकार बचाने का प्रयास कर रही थी मगर प्रदेश में गठबंधन के नए स्वरूप ने बीजेपी के सारे प्रयास को खत्म कर दिया।