कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी मे शामिल होने पर उड रही सारी अपवाहो पर लगाम लग चुका है फिलहाल सिद्धू कांग्रेस के लिये काम करेगे तथा वो बहुत जल्द केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते नजर आयेगे वो राजनीति एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहे है पिछले एक साल वो राजनीति से बिल्कुल दूर हैं, नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कांग्रेस के मंच पर गरजते नजर आएंगे। जी हां, पिछले लंबे समय से धारी चुपी नवजोत सिद्धू 28 तारीख को तोडऩे जा रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने ‘स्पीक अप इंडिया’ नाम की एक मुहिम शुरू की है, जिसमें नवजोत सिद्धू 28 तारीख को संबोधन करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस के एन.आर.आई. विंग की तरफ से सांझी की गई है। इसके साथ ही पंजाब की राजनीतिक में चर्चा का विषय बने नवजोत सिद्धू के कांग्रेस छोडऩे के अनुमान पर भी फिलहाल विराम लग गया है।
बता दें कि पिछले लंबे समय से नवजोत सिद्धू कांग्रेस से अलग होकर चलते नजर आ रहे थे। न तो सिद्धू पार्टी की किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे और न ही उनकी सरकार के साथ किसी तरह की बात हो रही थी। यहीं ही बस नहीं नवजोत सिद्धू विधानसभा की कार्यवाही में भी शमूलियत नहीं कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका होगा जब सिद्धू कांग्रेस के मंच पर केंद्र के खिलाफ बोलते नजर आएंगे।