देश में कोरोना वायरस का चपेट बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार और विपक्ष मिलकर इस संकट से उबरने और देश को इस संकट से बचाने में लगी हुई है।
ऐसे में अभी 7 बजे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी वीडियो मैसेज के जरिये देश के नाम सन्देश जारी करेंगी। सोनिया गांधी अपने संदेश में कोरोना से लड़ाई , लॉक डाउन और देश के लोगो को हो रही समस्याओं को लेकर बात कर सकती हैं।
इससे पहले PMO ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे देश को सम्बोधित करेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाई गई 21 दिवसीय लॉक डाउन का आज अंतिम दिन है , ऐसे में लोगो को इंतजार है कि दोनों नेता क्या बोलते हैं।
इससे पहले सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर गरीबो को 6 महीने का राशन देने , जिन गरीबो को कार्ड नही है उन्हें भी राशन देने और इस महामारी के दौरान कोई भूखा ना रहे इस दिशा में काम करने के लिए अपील की थी।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी लगातार अपने पत्रों और ट्वीटों के जरिये सरकार को सलाह दे रहे हैं और सरकार से अपील कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत मे 10,400 से अधिक मरीज कोरोना के चपेट में आ गए हैं जिसमे से 360 लोगो की मौत हो चुकी है।