लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद लोकप्रिय गीत “हम होंगे कामयाब” गाकर शपथ ग्रहण समारोह में आए भीड़ का दिल जीत लिया।
ऐसा ही नजारा एक बार पहले भी 2002 में देखने को मिला था जब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित तालकटोरा मैदान में महिला सम्मेलन के दौरान हम होंगे कामयाब गीत गाया था।
साल 2002 में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मोहसिना किदवई, अंबिका सोनी और अन्य महिलाओं के साथ यह गाना गाया था. उस साल वह सम्मेलन इसी गाने के साथ खत्म हुआ था और वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल वोरा और नटवर सिंह जैसे कई नेताओं ने तालकटोरा स्टेडियम में इस गाने को गुनगुनाया था.
वह सम्मेलन एक अक्टूबर, 2002 को ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ के नाम से आयोजित किया गया था और इसमें भाग लेने के लिए देशभर से महिलाएं आई थीं और महिला सशक्तिकरण के लिहाज से सोनिया गांधी के साथ तमाम महिला नेताओ ने इस गाने को गाया था जो काफी चर्चे में रहा था।