![](http://politicalwire.in/wp-content/uploads/2020/04/received_157072445654601.jpeg)
देश में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच आज लॉक डाउन का पहला डेडलाइन समाप्त हो जाएगा। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के नाम एक संदेश जारी किया है और देशवासियों से कुछ विशेष अपील की है।
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर सोनिया गांधी का देश के नाम संबोधन ट्वीट किया।
वीडियो मैसेज के जरिए सोनिया गांधी ने देश की जनता को कोरोना वायरस से जारी जंग में संयम रखने के लिए धन्यवाद दिया।
सोनिया ने अपने संदेश में कहा कि संकट की घड़ी में देश की जनता के संयम, धैर्य और उनकी शांति बनाए रखने की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद करती हूं। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने की अपील की।
वहीं कोरोना की जंग में सबसे आगे खड़े डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस के साथ तमाम कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मुश्किल के वक्त में कांग्रेस देश की जनता के साथ खड़ा है। कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है।
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में लोगों को लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की और कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें। लोगों से बार-बार हाथ धोने, नाम और मुंह ढंककर रखने की अपील करते हुए लोगों को कोरोना की लड़ाई में सरकार का सहयोग देने की अपील की। लोगों को सरकार और डॉक्टरों द्वारा दिए जा रहे सलाह को मानने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इस मुश्किल की घड़ी में जनता का बलिदान नहीं भूला जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है। हम इस मुश्किल समय में आपके परिवार जनो, पति-पत्नी-बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते।
कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी ने देशवासियों से अपील की है कि वो लोग मुश्किल वक्त में दिन-रात कोरोना की जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि इन लोगों के धन्यवाद के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ये योद्धा सुरक्षा के अभाव के बावजूद दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है , इसलिए हमें इनका सम्मान करना है।