सोनिया गांधी ने बुलाया अहम बैठक , कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने आज पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है। संसदीय दल की यह बैठक आज सुबह 10 बजे बुलाई गई है।  इस बैठक में सभी सांसदों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

कहा जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नामित करने के मुद्दे पर भी अहम चर्चा की जा सकती है। राहुल के इस्तीफे के बाद कोई अध्यक्ष नही रहने के कारण कांग्रेस में अब अलग-अलग जगहों से मांग उठने लगी है कि अध्यक्ष पद पर जल्द फैसला किया जाए।

राहुल गांधी को मनाने की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद प्रादेशिक नेताओ में असमंजस की स्थिति है और माना जा रहा है कोई अध्यक्ष ना होने के कारण आने वाले 3 राज्यो के विधानसभा चुनाव में इसका नुकसान हो सकता है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अपील की है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जल्द बैठक बुलाई जाए और अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाए। कर्ण सिंह ने अपील की है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जाए और पार्टी अध्यक्ष के नाम पर फैसला किया जाए।

कर्ण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसलिए अंतरिम अध्यक्ष के पद पर जल्द से जल्द फैसला किया जाए. उन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष नामित होने से पहले एक अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने की मांग की है. साथ ही कर्ण सिंह ने कहा है कि अध्यक्ष के चुनाव से पहले तक उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया जाए।

राहुल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर माथापच्ची जारी है. नए अध्यक्ष पर फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में होगा.

इससे पहले सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक हुई थी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस के 51 सांसद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने को लेकर नहीं मना पाए थे.

आज फिर सांसदों की बैठक है इसमे अध्यक्ष पद के साथ साथ 3 राज्यो के विधानसभा चुनाव , कर्नाटक में चल रहे सियासी घटनाक्रम और बजट को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here