अगले कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सोनिया गांधी ने कही ये बात

UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की जगह नया अध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर लगाए जा रहे कयास पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

संसद भवन परिसर में राहुल के जगह कौन अध्यक्ष बनेगा इसको लेकर सोनिया से पत्रकारों ने पूछा तो सोनिया ने पत्रकारों से ‘नो कमेंट (कोई टिप्पणी नहीं).’ कहते हुए निकल गई।

जबकि राहुल गांधी अध्यक्ष पद को लेकर लग रहे अटकलों के बीच कहा कि वह अपने बारे में कोई फैसला नहीं करेंगे.

लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन और बुरी हार से परेशान राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं, जबकि CWC उनको इस इस्तीफे के प्रस्ताव को खारिज कर चुकी है और उनसे सभी स्तरों पर पार्टी का पुनर्गठन करने को कहा है.

राहुल से जब पूछा गया की उनका उत्तराधिकारी कौन होगा तो उन्होंने ये कहते हुए टाल दिया कि ये वो नही बल्कि पार्टी तय करेगी साथ ही राहुल ने इस बात को भी दोहराया कि वो आज भी राफेल में चोरी की बात पर अड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here