
देश जब से कोरोना वायरस के चपेट में आया है तब से लगातार कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपना सुझाव दे रही है और साथ ही इन सुझावों को लागू करने के लिए पीएम मोदी से अपील भी कर रही हैं।
इसी क्रम में सोनिया गांधी ने एक बार फिर से PM मोदी को चिट्ठी लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत आने वालों लोगों को 10 किलो राशन तीन महीनों तक बढ़ाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया है।
सोनिया गांधी ने मोदी को पत्र लिखकर गरीबों के लिए अगले 6 महीने तक राशन की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। पत्र में सोनिया गांधी ने सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति अगले तीन महीने तक देने का स्वागत किया है, साथ ही अनुरोध किया है कि इसे अगले तीन महीने यानी सितंबर 2020 तक बढ़ाया जाए।
पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि बहुत से लोगों के पास, खासतौर से प्रवासी मजदूरों के पास फूड सिक्यूरिटी एक्ट वाले कार्ड नहीं होंगे। ऐसे में इन लोगों को भी राशन मुहैया कराया जाए।
सोनिया गांधी ने आगे लिखा है कि मौजूदा व्यवस्था में बड़ी संख्या में लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे में उन्हें भी इसमें शामिल किया जाए।
इससे पहले भी सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने चिठ्ठी के माध्यम से कई सुझाव दिए थे।