यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद रविवार को यहां जनता का आभार व्यक्त किया. सोनिया जी ने रायबरेली की जनता को संबोधित पत्र में लिखा,कहा, ‘मैं जानती हूं कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हैं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी।
सोनिया गांधी ने कहा,’लड़ाई कितनी भी लंबी हो, मैं आपको वचन देती हूं कि देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए मैं भी अपना सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी।
सोनिया गांधी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में हर बार की तरह मुझमें अपना विश्वास व्यक्त किया . कांग्रेस के एक- एक कार्यकर्ता के अलावा सपा, बसपा, स्वाभिमान दल के साथियों ने जिस तरह मेरी जीत के लिए परिश्रम किया, उसके लिए मैं आभारी हूं।
उन्होंने कहा, ‘मेरा जीवन आप सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है।आप लोग मेरा परिवार हैं आपसे मुझे जो हौसला मिलता है, वही मेरी असली धरोहर है।
कांग्रेस कमेटी के वर्किंग कमेटी के सदस्यों को राहुल गांधीजी के आदेश और निर्णय दोनो का सम्मान करते हुए तात्कालिक निर्णय लेना चाहिए और उनकी इक्षा के अनुसार प्रियंका वाड्रा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए प्रियंका वाड्रा फैमिली से है। अपने सीनियर लीडर अध्यक्ष की भावना का वर्किंग कमेटी के सदस्यों को सर्वोपरि रखना चाहिए।सच्चे लोकतन्त्र और नीति का यही सिध्दान्त है।