सोनिया गांधी से मुलाकात कर बसपा के 6 विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

राजस्थान में बहुजन समाजवादी पार्टी के 6 बागी विधायकों ने कांग्रेस की अंतिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बहुजन समाजवादी पार्टी के 6 सीट हासिल की थी लेकिन बसपा के ढुलमुल रवैए को देखते हुए सभी विधायकों ने न सिर्फ अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया बल्कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने की भी बात कही थी जो कल कांग्रेस सोनिया गांधी से मिलने के बाद उन्होंने ले लिया।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “ये विधायक पार्टी के साथ हैं और अब उनके द्वारा पार्टी ज्वाइन करने पर राजस्थान में राज्य सरकार और मजबूत हो गई है।”

यह छह विधायकों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लखन सिंह, दीप चंद और संदीप यादव शामिल हैं।

पिछले साल सितंबर में बसपा के छह विधायकों ने राज्य में बसपा को झटका देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

बसपा 2018 के बाद से अशोक गहलोत सरकार को बाहरी समर्थन दे रही थी, लेकिन सितंबर में इन विधायकों के शामिल होने के बाद कांग्रेस सरकार सहज स्थिति में आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here