दिल्ली पुलिस के पूछताछ को लेकर श्रीनिवास की प्रतिक्रिया, हम डरने वाले नही हैं मदद का काम जारी रहेगा

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को जरूरी दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के मामले में भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी. वी.श्रीनिवास से पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है तो वहीं पुलिस ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह पूछताछ की गयी।

इस पूछताछ को लेकर मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए श्रीनिवास ने कहा वो डरते नही हैं।

श्रीनिवास ने कहा, ”पुलिसकर्मी जानना चाहते थे कि लोगों के बीच वितरित करने के लिए मुझे राहत सामग्री कैसे मिली. मैंने कहा कि मैं लोगों की जान बचाने के लिए मदद कर रहा हूं और हमारे साथ भारतीय युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की समूची टीम है जो ऐसी सामग्री का इंतजाम करती है और इसे लोगों को मुहैया कराती है।

श्रीनिवास ने कहा कि पुलिस की पूछताछ से वह डरने वाले नहीं हैं और केवल उन लोगों की मदद कर रहे थे जिन्हें संकट की इस घड़ी में किसी भी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। हमने अपना काम जारी रखा है और पुलिस या याचिकाएं दाखिल किए जाने से नहीं डरते. जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई बुराई नहीं है।

उन्होंने ने कहा कि उन्होंने पुलिस टीम के सवालों के जवाब दिए और लिखित में भी विस्तार से उत्तर दिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और अन्य सामग्रियों के वितरण में शामिल नेताओं से दिल्ली पुलिस को पूछताछ करने को कहा था. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे और दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी से भी पूछताछ की है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने चार मई को पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में नेताओं की ओर से रेमडेसिविर दवा हासिल करने और इसे कोविड-19 मरीजों को वितरित करने के मामलों की पड़ताल करने और अपराध के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाने को कहा था.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, “हाईकोर्ट ने हमसे उन राजनेताओं की जांच करने के लिए कहा था जो कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री लोगों में वितरित कर रहे हैं. हम अपनी रिपोर्ट दाखिल करने से पहले वही जांच कर रहे हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here