कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जारी लॉक डाउन के कारण देश भर में सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है जिसके कारण छात्रों के पढ़ाई के लिए इन संस्थाओं ने ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है।
इसी कड़ी में केरल सरकार ने ऑनलाइन क्लास के जरिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी है। मगर इस ऑलाइन क्लास के कारण काफी संख्या में छात्र-छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास ऑनलाइन क्लास में शामिल होने की आवश्यक उपकरण नही हैं। इसी से परेशान एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है।
इस घटना की जानकारी जब कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को मिली तो वो काफी आहत हुए और ऐसे छात्रों की मदद करने का ऐलान कर दिया।
गौरतलब है कि कई ऐसे छात्र और छात्राएं हैं जिनके पास न तो स्मार्टफोन हैं और न ही टीवी। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने से उन्हें काफी नुकसान और दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसी कारण केरल के मलप्पुरम में ऑनलाइन क्ला शुरू होने से पहले एक 14 साल की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मृतक के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि संसाधनों की कमी के कारण उनकी बेटी ऑनलाइन क्लास में हिस्सा नहीं ले सकती थी, इसलिए उसने सुसाइड कर लिया। इस घटना से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी काफी दुखी हो गए हैं और उन्होंने छात्रों को मदद करने का ऐलान किया है। राहुल गांधी ने उन सभी की एक लिस्ट मांगी है, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई करने के संसाधन नहीं हैं।
राहुल गांधी ने DM को लिखे एक पत्र में कहा कि जिनके पास स्मार्टफोन, टीवी, इंटरनेट, कम्प्यूटर की सुविधा नहीं है, उनके लिए यह बड़ी चुनौती है। लिहाजा, इन उपकरणों की खरीद में उन छात्र-छात्राओं की सहायता की जाए। राहुल गांधी ने इस सबको सहायता देने की घोषणा की है।
दरसल कथित तौर पर लड़की ने घर के पास एक प्लॉट पर केरोसिन तेल छिड़कर आग लगा ली थी। इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। शुरुआती जांच में इस घटना को सुसाइड माना गया है। वहीं, डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, इस घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि लड़की पढ़ाई में अच्छी थी। राज्य के शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथ ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
राहुल गांधी के मदद के इस ऐलान के बाद स्थानीय छात्रों को उम्मीद है कि वो भी अन्य छात्रों की तरह ऑनलाइन क्लास में भाग ले सकेंगे।