तमिलनाडु में कांग्रेस के युवा विधायक की मौत, खड़गे और राहुल ने जताया शोक !

तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. वी. के. एस. इलानगोवन के पुत्र ई. तिरूमहान इवेरा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। पार्टी ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और राज्य में विपक्ष के नेता एवं ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के अंतरिम प्रमुख के. पलानीस्वामी ने विधायक इवेरा के निधन पर शोक जताया।

इवेरा इरोड पूर्व से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। विधायक इवेरा तर्कवादी नेता ई. वी. रामास्वामी ‘पेरियार’ के प्रपौत्र थे। विधायक के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

कांग्रेस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गांधी, खरगे और के. सी. वेणुगोपाल सहित वरिष्ठ नेताओं ने फोन पर बात कर इलानगोवन के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की। रवि ने एक शोक संदेश में कहा कि एक युवा और ऊर्जावान नेता का असामयिक निधन उनके परिवार और दोस्तों के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने कहा, ”दुख की इस घड़ी में मैं उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) अध्यक्ष के. एस. अलागिरी ने अपने पार्टी सहयोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख इलानगोवन के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त की। एक शोक संदेश में अलागिरी ने इवेरा के निधन पर शोक और पीड़ा व्यक्त की और उन्हें एक प्रगतिशील युवा बताते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इवेरा का बीमारी के बाद निधन हो गया

अलागिरि ने कहा, ”महज 46 वर्ष की आयु में इवेरा का निधन कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है।” पीएमके के संस्थापक डॉ एस रामदास ने भी इवेरा के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने युवा विधायक की मौत पर शोक व्यक्त किया और उनसे हाल में हुई मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा, ”मुझे उनका खुशमिजाज चेहरा हमेशा याद आएगा।” पार्टी ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को इरोड में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here