
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने PM नरेंद्र मोदी के भाषण पर तीखा हमला करते हुए पलटवार किया है। PM मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर कांग्रेस के तरफ से थरूर ने कहा कि भाषणबाजी और हकीकत के बीच फासला काफी बढ़ गया है। थरूर ने कहा कि जरूरी बात यह है जब प्रधानमंत्री कहते हैं कि जमीनी हकीकत को छोड़ कांग्रेस आसमान की ओर देखने में व्यस्त थी,मैं कहना चाहूंगा कि सच यह है कि इसका ठीक विपरीत हो रहा है। हम सभी जानते हैं कि पिछले पांच साल की जमीनी हकीकत क्या है।
थरूर ने लोकसभा में PM मोदी के दिए भाषण के जाबाब में कहा कि बेरोजगारी 45 वर्षों के शीर्ष पर है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। ये सभी बड़ी समस्या हैं , जिसका हम सामना कर रहे हैं। अगर आप जमीनी हकीकत देखें तो तो पता लगे कि जमीनी हकीकत और भाषणबाजी में कितना फासला है।
इससे पहले PM मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस जमीन से नहीं जुड़ी है।मोदी ने कहा कि आप लोग अभी भी हकीकत से दूर हैं, आप इतनी उंचाई से ठीक से देख भी नहीं पा ररहे हैं, जमीन आपको बहुत छोटी दिखाई पड़ती है। हम उंचाई पर जाने में विश्वास नहीं करते, हम लोगों के साथ जमीनी तौर पर जुड़ना चाहते हैं।
इसी का जबाब देतव हुए शशि थरूर ने कहा कि मोदी और भाजपा ने कांग्रेस को कभी भी किसी चीज का श्रेय नहीं दिया, हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस की आलोचना सच से परे है।
शशि थरूर ने PM मोदी के भाषण में जो बात कही उसमे उन्होंने कांग्रेस के काम और देश मे बढ़ती बेरोजगारी को शामिल किया।