
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी लगातार निशाना साध रही थी. लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को ही केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है.थरूर ने सवाल किया कि ”क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ने का साहस है.|
थरूर ने कहा, ”केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से राहुल के चुनाव में खड़े होने के बाद दक्षिणी राज्यों में इस बात को लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है कि अगला प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र से निर्वाचित उम्मीदवार हो सकता है.|
थरूर ने मोदी और बीजेपी के इस बयान को लेकर उनकी निंदा की, जिसमें राहुल गांधी पर बहुसंख्यक बहुल क्षेत्रों से भागने के लिए वायनाड को चुनाने का आरोप लगाया गया था.|
थरूर ने कहा कि राहुल गांधी का फैसला देश में उत्तर और दक्षिण के बीच बढ़ती खाई पाटने के लिए पुल का काम कर सकता है. यह इस बात का भी संकेत है कि कांग्रेस प्रमुख को उत्तर और दक्षिण दोनों में चुनाव में जीत मिलने का भरोसा है.|
उन्होंने कहा, ”क्या नरेंद्र मोदी ऐसा दावा कर सकते हैं? क्या उनमें केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव में खड़े होने का साहस है.” तिरुवनंतपुरम से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का इरादा रखने वाले थरूर ने राहुल गांधी को वायनाड में मिली शानदार प्रतिक्रिया का जिक्र किया और कहा कि यह दक्षिण में जश्न की असल भावना को दर्शाती है.|
कांग्रेस की आक्रामकता बीजेपी के लिये सिरदर्द बनती नजर आ रही हैं |
वैसे तो बीजेपी हर किसी का मजाक तथा अपमान उडाती रहती है लेकिन जब उनके ही नेता पर बात आती है तब वो चुप्पी साध लेते है अाज अगर नरेंद्र मोदी सर्वमान्य नेता है तो उन्हे शशि थरुर की चुनौती स्वीकार करनी चाहिये, शशि थरुर का बयान यही दिखला रहा है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ विशेष जाति समुदाय पर टिके हुए हैं वही राहुल गांधी देश के किसी भी कोने से चुनाव लडकर जीत सकते हैं
अब देखने वाली बात है कि नरेंद्र मोदी क्या वाकई में थरुर के बयान को गंभीरता से लेते है या वो डरकर नजरअंदाज करते हैं?