जिस राज्य में बच्चे अस्पताल की बदहाली से मर जाते हैं वहां ट्रम्प के 3 घण्टे कि यात्रा में खर्च हो रहे 100 करोड़

जिस राज्य में कुछ दिन पहले सैकड़ो बच्चे की मौत अस्पताल में बदहाली के कारण हो जाती है , जिस राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ता जा रहा है उसी राज्य गुजरात में सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 3 घण्टे के यात्रा पर 100 करोड़ खर्च किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप दो दिन की यात्रा पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल दौरे को लेकर तैयारियां तेज हैं। ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे। ऐसे में गुजरात सरकार उनकी खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। खबर है कि ट्रंप की मेजबानी में गुजरात सरकार 100 करोड़ से अधिक रुपए खर्च करेगी। 3 घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की बात को लेकर काफी चर्चा है।

ट्रंप की मेजबानी में शामिल अधिकारियों के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की सत्कार में बजट बाधा नहीं बनना चाहिए।सड़कों की मरम्मत और ट्रम्प की यात्रा के लिए शहर का सौंदर्यीकरण कर रहे अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) संयुक्त रूप से लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च करेंगे।

एक अधिकारी के मुताबिक शहर की सजावट में और सड़कों की मरम्मत में आए खर्च का कुछ हिस्सा भारत सरकार दे सकती है लेकिन लागत का ज्यादातर हिस्सा राज्य सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि17 सड़कों की मरम्मत के लिए 60 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है। यही नहीं ट्रंप जिस सड़क से एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम जाएंगे उस 1.5 सड़क की मरम्मत के लिए 6 करोड़ का बजट अलग से आवंटित किया गया है। इसके अलावा डेवलपमेंट अथॉरिटी सड़कों के लिए 20 करोड़ का बजट रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here