
सोशल मीडिया के पॉपुलर साइट ट्विटर पर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फॉलोवर्स की संख्या एक करोड़ को पार कर गई। राहुल गांधी ने 1 करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह अमेठी में इसका जश्न मनाएंगे।
1 करोड़ फॉलोवर्स पूरे होने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते लिखा ” ट्विटर पर एक करोड़ फॉलोवर्स- आप लोगों में से हर व्यक्ति का धन्यवाद।”
इसके साथ उन्होंने लिखा” उन्हें अमेठी में आज कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करनी है और इस आयाम का जश्न वह वहीं मनायेंगे। “
राहुल आज अमेठी दौरे पर हैं। राहुल अमेठी से 3 बार सांसद रह चुके हैं। 2004 से 2019 तक उन्होंने लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया पर इस बार लोकसभा चुनाव में अमेठी से उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा। राहुल इस पर लोकसभा में केरल की वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।